छोड़ो कल की बातें लिरिक्स | Chhoro Kal Ki Baate Lyrics

Chhoro Kal Ki Baate Lyrics


छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी देशभक्ति गीत लिरिक्स


छोड़ो कल की बातें,
कल की बात पुरानी,
नये दौर में लिखेंगे,
मिलकर नई कहानी,
हम हिन्दुस्तानी,
हम हिन्दुस्तानी।।

आज पुरानी ज़ंजीरों को,
तोड़ चुके हैं,
क्या देखें उस मंजिल को जो,
छोड़ चुके हैं,
चाँद के दर पे जा पहुंचा है,
आज ज़माना,
नये जगत से हम भी नाता,
जोड़ चुके हैं,
नया खून है नयी उमंगें,
अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी,
हम हिन्दुस्तानी।।

हमको कितने ताजमहल हैं,
और बनाने,
कितने ही अजंता हमको,
और सजाने,
अभी पलटना है रुख कितने,
दरियाओं का,
कितने पवर्त राहों से हैं,
आज हटाने,
नया खून है नयी उमंगें,
अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी,
हम हिन्दुस्तानी।।

आओ मेहनत को अपना,
ईमान बनाएं,
अपने हाथों को अपना,
भगवान बनाएं,
राम की इस धरती को,
गौतम की भूमी को,
सपनों से भी प्यारा,
हिंदुस्तान बनाएं,
नया खून है नयी उमंगें,
अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी,
हम हिन्दुस्तानी।।

हर ज़र्रा मोती है,
आँख उठाकर देखो,
माटी में सोना है,
हाथ बढ़ाकर देखो,
सोने की ये गंगा है,
चांदी की यमुना,
चाहो तो पत्थर पे,
धान उगाकर देखो,
नया खून है नयी उमंगें,
अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी,
हम हिन्दुस्तानी।।

छोड़ो कल की बातें,
कल की बात पुरानी,
नये दौर में लिखेंगे,
मिलकर नई कहानी,
हम हिन्दुस्तानी,
हम हिन्दुस्तानी।।


छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी लिरिक्स इन इंग्लिश

Leave Aside Yesterday's Matters, Yesterday's Matters Are Old. Lyrics


Leave aside yesterday's matters, yesterday's matters are old.
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी

We will write a new story together in the new era.
नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी

We are Indians, we are Indians
हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी

We are Indians, we are Indians
हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी
Today we have broken the old chains
आज पुरानी ज़ंजीरों को तोड़ चुके हैं

What can we see of the destination that we have left behind?
क्या देखें उस मंज़िल को जो छोड़ चुके हैं

Today the world has reached the level of the moon
चाँद के दर पे जा पहुँचा है आज ज़माना

We have also connected with the new world
नए जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं
There is new blood, new enthusiasm
नया खून है, नई उमंगें

Now is the new youth, we Indians
अब है नई जवानी, हम हिंदुस्तानी
Leave aside yesterday's matters, yesterday's matters are old.
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी

We will write a new story together in the new era.
नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी

We are Indians, we are Indians
हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी
let's make hard work our pride
आओ मेहनत को अपना ईमान बनाएँ

make your hands your god
अपने हाथों को अपना भगवान बनाएँ

This land of Ram, this land of Gautam
राम की इस धरती को, गौतम की भूमि को

Create an India more beautiful than dreams
सपनों से भी प्यारा हिंदुस्तान बनाएँ
There is new blood, new enthusiasm
नया खून है, नई उमंगें

Now is the new youth, we Indians
अब है नई जवानी, हम हिंदुस्तानी
Leave aside yesterday's matters, yesterday's matters are old.
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी

We will write a new story together in the new era.
नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी

We are Indians, we are Indians
हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी
Every particle is a pearl, look with your eyes high
हर ज़र्रा है मोती, आँख उठाकर देखो

There is gold in the soil, reach out your hand and look
माटी में सोना है, हाथ बढ़ाकर देखो

This is Ganga of gold, Yamuna of silver
सोने की ये गंगा है, चाँदी की यमुना

If you want, try growing paddy with stones.
चाहो तो पत्थर से धान उगाकर देखो
There is new blood, new enthusiasm
नया खून है, नई उमंगें

Now is the new youth
अब है नई जवानी

We are Indians, we are Indians
हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी
Leave aside yesterday's matters, yesterday's matters are old.
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी

We will write a new story together in the new era.
नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी

We are Indians, we are Indians
हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी

We are Indians, we are Indians
हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.