Naye Saal Ki Badhai Song Lyrics | नए साल की बधाई सॉन्ग लीरिक्स



Naye Saal Ki Badhai Song Lyrics | नए साल की बधाई सॉन्ग लीरिक्स


गया अब साल पुराना, आ गया नया ज़माना,
भुलाकर बीती बातें, लिखो अब नया तराना,
बधाई नए साल की, बधाई नए साल की।

कल जैसा सूरज आता था, अब उससे अच्छा होगा,
कल जैसा चंदा दिखता था, अब उससे अच्छा होगा,
बने अब ऐसा गाना, भुला दे राग पुराना,
खिलेंगे फूल नए अब, भुला कलियों का ज़माना।

समय बदलता ऐसे जैसे चलता रथ का पहिया,
सुख दुःख भी ऐसे ही बदले, सोच करे क्यों भैया,
खुशी से नाच दिखाना, गीत गाएगा ज़माना,
प्यार के रंग में रंगना, रंगा धरती का अंगना।

बधाई नए साल की, बधाई नए साल की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.