Aaya Aaya Dekho Naya Saal Aaya Lyrics | आया आया देखो नया साल आया लिरिक्स



Aaya Aaya Dekho Naya Saal Aaya Lyrics | आया आया देखो नया साल आया लिरिक्स


आया आया देखो नया साल आया,
आया आया देखो नया साल आया।

नया जोश नई खुशियाँ लाया,
सबका मन हर्षाया,
आया आया देखो नया साल आया।

नए साल की सबको ढेरों बधाई,
खाए पिएं, झूमे गाएं बांटे हम मिठाई,

अरमानों की ये बारात लेकर आया,
खुशियों की सौगात लाया,
आया आया देखो नया साल आया।

यार की तलाश जिसको यार मिल जाए,
यार को भी उसको उसका प्यार मिल जाए।

नया उल्लास नई आस लेकर आया,
जन जन के मन को भाया,
आया आया देखो नया साल आया।

हम अपने रब से करते यही फ़रियाद,
सपने सच होंगे सबके पूरी हो मुराद,

जीवन में नया नया रंग भरने आया,
सपनों को पंख ये लगाया,
आया आया देखो नया साल आया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.