रहम कर लेती इस दिल पे लिरिक्स | Reham Kar Leti Is Dil Pe Lyrics



Reham Kar Leti Is Dil Pe Lyrics

Reham Kar Leti Is Dil Pe By Ashwani Machal

रहम कर लेती इस दिल पे 
अगर जाना था यूँ छड़ के 
तोड़ के दिल में रख देता हाँ, 
अपना तेरे क़दमों में

रहम कर लेती इस दिल पे 
अगर जाना था यूँ छड़ के 
तोड़ के दिल में रख देता हाँ, 
अपना तेरे क़दमों में

ना मेरे सपने यूँ तबाह होते 
जो हम तुमसे ना जुदा होते 
तेरी तस्वीर जो टूट गई 
ना उसको सीने लगा रोते, 
बा-ख़ुदा

रहम कर लेती इस दिल पे 
अगर जाना था यूँ छड़ के 
तोड़ के दिल मैं रख देता...

तुमको तो कभी मोहब्बत ना हुई 
हम ही थे वो, यारा, जो तुम पे फ़िदा थे 
ना पाए जान तुम, ना पाओगे कभी हाँ, 
मेरी नज़रों में, यारा, बस तुम ही ख़ुदा थे

ना मेरा तुझे इश्क़ समझ आया 
ना मेरे दिल को तू समझ पाया 
तड़पता देख के भी मुझको 
कभी तूने ना तरस खाया, बा-ख़ुदा

रहम कर लेती इस दिल पे 
अगर जाना था यूँ छड़ के 
तोड़ के दिल में रख देता...


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.