आई अब की साल दिवाली लिरिक्स | AAYI AB KI SAAL DIWALI LYRICS



आई अब की साल दिवाली लिरिक्स | AAYI AB KI SAAL DIWALI LYRICS

Movie: Haqeeqat (Year: 1964)
Singer: Lata Mangeshkar
Lyrics: Kaifi Azmi
Music: Madan Mohan

आई अब की साल दिवाली
मुंह पर अपने खून मले
चारों तरफ है घोर अंधेरा
घर में कैसे दीप जले
आई अब की साल दिवाली…

बालक तरसे फुलझड़ियों को, दीपों को दीवारें
माँ की गोदी सूनी सूनी, आँगन कैसे संवारे
राह में उनकी जाओ उजालों
बन में जिनकी शाम ढले
आई अब की साल दिवाली…

जिनके दम से जगमग जगमग करती थी ये रातें
चोरी चोरी हो जाती थी मन से मन की बातें
छोड़ चले वो घर में अमावस
ज्योति लेकर साथ चले
आई अब की साल दिवाली…

टप-टप टप-टप टपके आंसू, छलकी खाली थाली
जाने क्या क्या समझाती है आँखों की ये लाली
शोर मचा है आग लगी है
कटते हैं पर्वत पे गले
आई अब की साल दिवाली…



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.