श्यामा आन बसो वृंदावन में लिरिक्स | Shyama Aan Baso Vrindavan Mein Lyrics



Shyama Aan Baso Lyrics

Song By Swasti Mehul
श्यामा आन बसो वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
मैं तो बन के दुल्हन आज सजी
बस तुम ही हो मेरे तन मन में
हो मेहदी लगाऊ मैं गजरा सजाऊ
मेरा है तू ये जग को दिखाऊं
देखते जाऊं मैं संग बिठाऊ
इश्क है तुझसे तो मैं क्यों छुपाऊं
मोहे तुम हो सुहागन की हीरे
तूम बिन मैं कहां जी पाऊंगी
क्यों आए ना मोरे सांवरिया
उन्हें सखिया भेज बुला लूगी
वादा किया जो अब तो निभा दे
दोनों का अपना घर तू बसा दे
घूँघट उठा दे तू मांग सजा दे मेरा
है तू ब्रिज को बता दे सारे मौसम
तेरे संग गुजरे तेरे साथ रहूंगी सावन में
श्यामा आन बसो वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
मैं तो बन के दूलन आज सजी
बस तुम ही हो मेरे तन मन में
हो याद है मुझको मेरे वादे
रग रग में तेरा प्रेम है राधे
सारी दुनिया को तू बता दे प्रीत बिना
सब आधे-आधे राधे कृष्णा कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा
कृष्णा हरे हरे
राधे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
श्यामा आन बसो वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
मैं तो बन के दूलन आज सजी
बस तुम ही हो मेरे तन मन में



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.