राजू बन गया जेंटलमैन लिरिक्स - Raju Ban Gaya Gentleman Lyrics
Movie/Album: राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: कुमार सानू, सुदेश भोंसले, जॉली मुख़र्जी, साधना सरगम
आज हमारी बस्ती में मच गई धूम
रंग रंगोली बस्ती है, आ मस्ती में झूम
रे अपना राजू हीरो है और हम राजू के फैन
के राजू बन गया जेंटलमैन
के राजू बन गया जेंटलमैन
धीरे धीरे चमका है अपना भी सितारा
पत्थर से निकला है पानी का फंवारा
अपनी ही धुन में मगन हो के गाऊँ
दिल में क्या है, सबसे छुपाऊँ
इस दिल को आराम आ गया, रहता था बेचैन
के राजू बन गया जेंटलमैन...
तेरे क़दमों में प्यारे एक दिन सारा जहां होगा
मेरी जां अर्श से आगे, कहीं तेरा मकां होगा
उस मालिक की तुझपे इनायत, अब होगी दिन रैन
के राजू बन गया जेंटलमैन...
तेरे होते इस धरती पर राज़ करे है पैसा
दुनिया का भगवान है पैसा
तू भगवान् है कैसा
अब ये बात समझ में आई तू भी अपने जैसा
पैसा पैसा...
इस पैसे के पीछे दुनिया खो बैठी सुख चैन
के राजू बन गया जेंटलमैन...
डिंग डाँग तुरु तुरु गाना रे
बम चिक बैंड बजाना रे
हम है गुआरी, कि तेरे यार जानी
के तू है अपनी जान
वंडरफुल तुम काम किया है
तू है सुपरमैन
आज हमारी बस्ती में...
Raju Ban Gaya Gentleman Lyrics
aaj hamari basti me
mach gayi dhum
rang ragili duniya hai,
aa masti me jhum
apna raju hero hai
aur hum raju ke fan
ke raju ban gaya gentleman
ke raju ban gaya gentleman
ke raju ban gaya gentleman
ke raju ban gaya gentleman
teri meri khushiyo se
bhigi hai ye palke
dekh khushi ka mauka hai
ankhiya na chhalke
teri meri khushiyo se
bhigi hai ye palke
dekh khushi ka mauka hai
ankhiya na chhalke
ummido ka suraj chamka
dhal gayi dukh ki rain
ke raju ban gaya gentleman
ke raju ban gaya gentleman
ke raju ban gaya gentleman
ke raju ban gaya gentleman