Lyrics Title: Mujhe Mat Roko Mujhe Gaane Do
Movie: Sargam 1979
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant-Pyarelal
Music Company: Ultra.
मुझे मत रोको Mujhe Mat Roko Mujhe Gaane Do Song Lyrics In Hindi:
मुझे मत रोको
मुझे मत रोको, मुझे गाने दो
मुझे मत रोको, मुझे गाने दो
मुझे मत रोको जो होता है
जो होता है हो जाने दो
मुझे मत रोको, मुझे गाने दो
मुझे मत रोको
मैं हु ज़िंदा ये क्या कम है
जब तक इन हाथों में दम है
डफली वाले को डफली बजाने दो
मुझे मत रोको, मुझे गाने दो
मुझे मत रोको
ना सोना, ना चंडी, ना घोड़े, ना हाथी
ना सोना, ना चंडी, ना घोड़े, ना हाथी
मेरे गीत मेरे साथी, मैं हूँ दूल्हा ये बाराती
मुझे गीतों की डोली
मुझे गीतों की डोली सजाने दो
मुझे मत रोको, मुझे गाने दो
मुझे मत रोको
मैं भी हूँ मुश्किल में तू भी है मुश्किल में
मैं भी हूँ मुश्किल में तू भी है मुश्किल में
तेरा ग़म है मेरे दिल में, मेरा ग़म है तेरे दिल में
इस दिल को ज़रा
इस दिल को ज़रा बेहलाने दो
मुझे मत रोको, मुझे गाने दो
मुझे मत रोको जो होता है
जो होता है हो जाने दो
मुझे मत रोको, मुझे गाने दो
मुझे मत रोको