युही कट जाएगा सफ़र लिरिक्स | Yunhi Kat Jaayega Safar Song Lyrics

Yunhi Kat Jaayega Safar Song Lyrics


युही कट जाएगा सफ़र लिरिक्स


Lyrics Title: Yunhi Kat Jaayega Safar
Movies: Hum Hain Rahi Pyar Ke
Singers: Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem-Shravan
Music Company: Tips.

युही कट जाएगा सफ़र
साथ चलने से
की मंजिल आएगी नज़र
साथ चलने से] x 3

(ला ला ला..)

हम हैं राही प्यार के
चंलना अपना काम
(हम हैं राही प्यार के
चंलना अपना काम)
पलभर में हो जाएगी
हर मुश्किल नाकाम
(पलभर में हो जाएगी
हर मुश्किल नाकाम)

हौसला ना हारेंगे
हम तो बाज़ी मारेंगे
हौसला ना हारेंगे
हम तो बाज़ी मारेंगे

युही कट जाएगा सफ़र
साथ चलने से
की मंजिल आएगी नज़र
साथ चलने से

(ला ला ला..)

कहती हैं ये वादियाँ
बदलेगा मौसम
(कहती हैं ये वादियाँ
बदलेगा मौसम)
ना कोई परवाह है
खुशियाँ हो या गम
(ना कोई परवाह है
खुशियाँ हो या गम)

आँधियों से खेलेंगे
दर्द सारे झेलेंगे
आँधियों से खेलेंगे
दर्द सारे झेलेंगे

[युही कट जाएगा सफ़र
साथ चलने से
की मंजिल आएगी नज़र
साथ चलने से] x 4

(ला ला ला..)

मेहनत के आगे सभी
कदबिरे बेकार
(मेहनत के आगे सभी
कदबिरे बेकार)
होती उसकी जीत है
जो ना माने हार
(होती उसकी जीत है
जो ना माने हार)

रात जब ढल जाती है
सुबह सुहानी आती है
रात जब ढल जाती है
सुबह सुहानी आती है

[युही कट जाएगा सफ़र
साथ चलने से
की मंजिल आएगी नज़र
साथ चलने से] x 4


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.